Home / यूटिलिटी

दो दिन में 40 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया के विमान शामिल

मंगलवार को इंडिगो की 10 उड़ानों को मिली धमकी, इनमें से 7 इंटरनेशनल उड़ाने हैं

नई दिल्ली। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को फिर से 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जाता है कि इसमें इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया के विमान शामिल हैं। अधिकांश विमानों को सुरक्षा जांच के बाद रवाना कर दिया गया।यह सिलसलिा मंगवार को भी जारी रहा। मंगलवार को इंडिगो की 19 उड़ानों को धमकी मिली है, जिनमें से 7 इंटरनेशनल उड़ानें हैं। करीब 90 प्रतिशत फर्जी कॉल विदेशों से आए हैं।

उल्लेखनीय है कि देश की एयरलाइन कंपनियों के विमानों बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला पिछले कुछ समय से जारी है। अक्टूबर माह में इसमें काफी तेजी आई है। बताया जाता है कि सोमवार रात को ही 30 विमानों में बम होने की धमकी दी गई। इसमें इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया के विमान शामिल हैं। इस संबंध में इंडिगो के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि उसके चार विमानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था। अलर्ट के बाद सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। इन उड़ानों के यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए हैं। इसी तरह एयर इंडिया के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की कि सोमवार को उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की कुछ उड़ानों को धमकी मिली थी। विस्तारा के एक प्रवक्ता ने भी कहा कि सोमवार को संचालित होने वाली उसकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में 120 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। सोमवार को ही नागरिक उड्‌ड्यन मंत्री के राममोहन नायडू ने इस पर चिन्ता जताते हुए कहा था कि सरकार इसपर गंभीरता से सोच रही है। ऐसी धमकी देने वालों को नो फ्लाइंग सूची में डाला जाएगा। इसके साथ ही कानून में भी कुछ संशोधन होंगे।

You can share this post!

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा-फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना देने वालों का नाम होगा नो-फ्लाइंग लिस्ट में शामिल

85 विमानों को फिर बम से उड़ाने की धमकी, एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और अकासा के विमान शामिल

Leave Comments