Home / टीवी

टीवी पर चल नहीं पाए अपने इंदोर के जाकिर खान, एक महीने के अंदर ही सोनी पर बंद हो रहा है शो

कपिल शर्मा शो के बदले शुरू हुआ था, लगातार गिर रही थी टीआरपी

इंदौर। मशहूर कॉमेडिन जाकिर खान का शो 'आपका अपना जाकिर' 10 अगस्त को सोनी टीवी पर कपिल शर्मा शो के बदले शुरू हुआ था। खराब टीआरपी के कारण अब इसे बंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके अभी तक सिर्फ 6 ही एपिसोड शूट किए गए थे, जो ऑन-एयर किए जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि इंदौर में जन्मे जाकिर खान के लाइव शो के लिए काफी भीड़ जुटती रही है। काफी कम समय में ही उन्होंने बड़ा मुकाम बनाया था। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स की भी काफी तादाद है। सोनी को उम्मीद थी कि जाकिर टीवी पर कमाल दिखाएंगे, लेकिन दूसरे हफ्ते में ही जाकिर खान के शो की रेटिंग इतनी गिर गई कि शो बंद करने का फैसला लेना पड़ा। शो में बड़े स्टार्स तो काफी आ रहे थे, पर उसमें कुछ भी दिलचस्प या क्रिएटिव लेवल पर खास नहीं था।  इसी कारण शो की रेटिंग तेजी से गिर गई।

नाम में भी नहीं दिखा दम

इस शो का नाम भी कपिल शर्मा शो की नकल ही लग रही थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जाकिर खान ने भी कहा था कि वह इस शो के नाम से सहमत नहीं थे। वह कुछ और नाम चाहते थे, पर चैनल नहीं माना और कहा कि यह नाम एकदम परफेक्ट है। लोगों को भी यह नाम पसंद नहीं आया।

You can share this post!

मिर्जापुर 3 में फिर लौटे मुन्ना भैया, दर्शकों की डिमांड पर बना एक बोनस एपिसोड, 30 अगस्त को होगा रिलीज

बिग बॉस 18 में लौट सकते हैं कुछ पुराने चेहरे, 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है सलमान का शो

Leave Comments