टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन
लोकप्रिय टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का सोमवार रात निधन हो गया. 60 साल के ऋतुराज सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई
- Published On :
20-Feb-2024
(Updated On : 20-Feb-2024 01:50 pm )
टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन
लोकप्रिय टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का सोमवार रात निधन हो गया. 60 साल के ऋतुराज सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.अभिनेता ऋतुराज सिंह 90 के दशक में जी टीवी पर आने वाले रियलिटी गेम शो 'तोल मोल के बोल' के होस्ट थे.
साल 1993 में जी टीवी पर प्रसारित हुआ उनका एक और टीवी शो बनेगी अपनी बात भी काफी लोकप्रिय रहा. इस शो ने उन्हें हर घर तक पहुँचाया.ऋतुराज सिंह ने टीवी पर कई धारावाहिक, फ़िल्मों और ओटीटी शो में काम किया.
उन्होंने हिटलर दीदी, अदालत, आहट, दीया और बाती, लाडो 2, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे कई टीवी सीरियल में अहम भूमिकाएं निभाई.
Next article
इंडियन आइडल विनर वैभव गुप्ता
Leave Comments