Home / टीवी

टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन

लोकप्रिय टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का सोमवार रात निधन हो गया. 60 साल के ऋतुराज सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई

टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन

 

लोकप्रिय टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का सोमवार रात निधन हो गया. 60 साल के ऋतुराज सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.अभिनेता ऋतुराज सिंह 90 के‌ दशक में जी टीवी पर आने वाले रियलिटी गेम शो 'तोल मोल के बोल' के होस्ट थे.

Ritu Raj Singh Passed Away He Has Played Different Roles In A Number Of Tv  Shows Like Banegi Apni Baat - Entertainment News: Amar Ujala - Rituraj Singh :टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का

साल 1993 में जी टीवी पर प्रसारित हुआ उनका एक और टीवी शो  बनेगी अपनी बात भी काफी लोकप्रिय रहा. इस शो ने उन्हें हर घर तक पहुँचाया.ऋतुराज सिंह ने टीवी पर कई धारावाहिक, फ़िल्मों और ओटीटी शो में काम किया.

TV Actor Rituraj Singh Died due to heart attack at the age of 59 | Rituraj  Singh Death: नहीं रहे टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह, 59 साल की उम्र में हार्ट अटैक  से हुई मौत

उन्होंने हिटलर दीदी, अदालत, आहट, दीया और बाती, लाडो 2, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे कई टीवी सीरियल में ‌ अहम भूमिकाएं निभाई.

You can share this post!

इंडियन आइडल  विनर वैभव गुप्ता

Leave Comments