Home / टीवी

केबीसी 16 का इंतजार हो रहा खत्म, इस बार जीती हुई रकम कर सकेंगे डबल, इसके लिए करना होगा ये काम

इस बार कई ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन

इंदौर। अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' एक बार फिर दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है। इस सीजन में काफी कुछ नया होने वाला है। इसका प्रीमियर 12 अगस्त को होगा। लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो में आए इस बार नए ट्विस्ट के बारे में बता रहे हैं। उनके मुताबिक इस बार कंटेस्टेंट की शो में जीती हुई रकम दोगुनी हो जाएगी। इसके लिए एक सुपर सवाल होगा, जिसमें कोई भी ऑप्शन नहीं होगा।

इस सीजन की टैगलाइन है -जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा। सोनी टीवी के इस रिएलिटी शो के लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो में आए इस बार नए ट्विस्ट के बारे में बता रहे हैं। उनके मुताबिक इस बार कंटेस्टेंट की शो में जीती हुई रकम दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि केबीसी के सीजन 16 में वह एक नया सुपरट्विस्ट लेकर रहे हैं। इस ट्विस्ट का नाम दोगुनास्त्र है। इसमें जो भी कंटेस्टेंट की जीती हुई रकम होगी, वो उन्हें दोगुनी करने का चांस मिलेगा। इसमें एक सुपर सवाल होगा, जिसमें कोई भी ऑप्शन नहीं होगा

हर पांचवें सवाल के बाद आएगा बोनस प्रश्न

सुपर सवाल एक बोनस प्रश्न है, जो हर पांचवे सवाल के बाद आएगा। इस सवाल पर कंटेस्टेंट को कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा या उन्हें लाइफलाइन का इस्तेमाल करने का भी कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा। अगर सही जवाब दिया गया, तो कंटेस्टेंट को 'दुगानास्त्र' का यूज करने का अवसर मिलेगा जो उन्हें बजर दबाने और दोगुनी रकम जीतने का मौका देगा। इसी के साथ कंटेस्टेंट को उनकी पसंद के किसी खास सवाल पर 6 नंबर के सवाल से 10 नंबर के सवाल तक, रकम को दोगुनी करने का मौका मिलेगा।

12 अगस्त को रात 9 बजे से आएगा शो

अगर कंटेस्टेंट सवाल 9, जो कि 1,60,000 का होगा, उस पर सुपरपावर को चुनता है और सही जवाब देता है तो उन रकम दोगुना हो जाएगी।  इस पावर का इस्तेमाल करते वक्त भी वे किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। केबीसी के 16वें सीजन का प्रीमियर 12 अगस्त को रात 9 बजे सोनी पर होगा।

 

You can share this post!

दस जून की रात का ट्रेलर रिलीज, तुषार कपूर की पनौती जिंदगी में तड़का हैं प्रियंका चाहर चौधरी

इस सप्ताह ओटीटी पर मनोरंजन ही मनोरंजन, आज शुक्रवार को रिलीज हुईं कई फिल्में और वेब सीरीज

Leave Comments