Home / टीवी

मिर्जापुर 3 में फिर लौटे मुन्ना भैया, दर्शकों की डिमांड पर बना एक बोनस एपिसोड, 30 अगस्त को होगा रिलीज

दर्शक लगातार कर रहे थे मुन्ना भैया की डिमांड, दिखाएंगे भौकाल

नई दिल्ली। ओटीटी पर दो सीजन में धमाल मचा चुके मिर्जापुर 3 को भी जबरदस्त प्रतिसाद मिला है, लेकिन इसमें मुन्ना भैया की कमी सबको खल रही थी। सीरीज का पहला और दूसरा सीजन जबरदस्त हिट हुआ था और दर्शकों को मुन्ना भैय्या का कैरेक्टर बेहद पसंद आया था। दूसरे सीजन की कहानी के घटनाक्रम के बाद फैंस को तीसरे सीजन में कालीन भैया और मुन्ना भैया दोनों की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन सिर्फ कालीन भैया ही दोबारा दिखे। सोशल मीडिया पर लगातार मुन्ना भैया को लेकर फैन्स रिएक्शन दे रहे थे। दर्शकों की यह डिमांड पूरी कर ली गई है और एक बोनस एपिसोड 30 अगस्त को रिलीज हो रहा है, जिसमें मुन्ना भैया धमाल मचाएंगे।

इस बोनस एपिसोड में मिर्जापुर फैंस को एक बार फिर मुन्ना भैया का भौकाल देखने को मिलेगा. एपिसोड का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें मुन्ना भैया अपने खास अंदाज में फैंस से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीजर में मुन्ना भैया अपने फैंस से कहते है कि हम क्या गए पूरा बवाल मच गया। अंत में मुन्ना भाई अपना चर्चित डायलॉग 'हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं' कहते हुए भी नजर आते हैं।

You can share this post!

इस सप्ताह ओटीटी पर मनोरंजन ही मनोरंजन, आज शुक्रवार को रिलीज हुईं कई फिल्में और वेब सीरीज

टीवी पर चल नहीं पाए अपने इंदोर के जाकिर खान, एक महीने के अंदर ही सोनी पर बंद हो रहा है शो

Leave Comments