Home / टीवी

सोशल मीडिया पर छाया मिर्जापुर सीजन 3, रिलीज होते ही लोग बोले- गजब भौकाल, बवाल है

लोगों ने जाहिर की है अलग-अलग प्रतिक्रिया

रीलिज होते ही चर्चा में मिर्जापुर 3

इंदौर। मिर्जापुर 3 इस साल की मोस्ट अवेटिड सीरीज में से एक है। इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार खत्म हो गया है। मिर्जापुर 3 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। एक बार फिर कालीन भैया का भौकाल सीरीज में देखने को मिला है। जैसे ही रात को मिर्जापुर 3 रिलीज हुई लोगों ने इसे रातभर में ही देख डाला है। मिर्जापुर 3 देखने के बाद लोग अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। मिर्जापुर 3 को मिक्स रिव्यू मिले हैं। कुछ लोग इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं सीजन 1 ही सबसे बेस्ट था।

मिर्जापुर 3 की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और कई कलाकार अहम रोल निभाते नजर आए हैं। मुन्ना भैया को लोगों ने मिर्जापुर 3 में बहुत मिस किया है। कुछ लोगों का कहना है कि उनके बिना ये सीरीज में मजा नहीं है।

लोगों को पसंद आई मिर्जापुर 3

सोशल मीडिया पर हर जगह मिर्जापुर 3 ही छाया हुआ है। एक यूजर ने लिखा-मिर्जापुर सीजन 3 गजब भौकाल, बवाल हैं  मुन्ना भैया तो शुरू में ही चल बसे।  कंट्रोलपॉवर, इज्जत  Guddu Pandit. वहीं दूसरे ने लिखा- बाबूजी का ही बेटा है। Mirzapur Season 3 गजब भौकाल है रे बाबा, कंट्रोल, पॉवर, इज्जत। माहौल गर्म है।

You can share this post!

खतरों के खिलाड़ी 14 का पहला प्रोमो जारी, खतरों से खेलती नजर आईं सुमोना

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का सामान विदेश में चोरी, पति के साथ छुटि्टयां मनाने गई हैं

Leave Comments