मुंबई। रोहित शेट्टी के स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14 को देखने के लिए फैंस बेताब है। हर कोई अपने फेवरेट सेलेब को खतरनाक स्टंट करते हुए देखना चाहता है। अब इस शो का पहला प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो की शुरुआत रोहित शेट्टी की आवाज से होती है, जिसमें वह कहते हैं कि कंटेस्टेंट रोमानिया को अपनी घूमने की जगह मानते हैं।
रोहित आगे कहते हैं कि अब उनकी पसंदीदा जगह को उनके सबसे बुरे सपने में बदलने का समय आ गया है। इसके अलावा, हम सुमोना चक्रवर्ती को हवा में एक खतरनाक स्टंट करते हुए देख सकते हैं। वहीं करण वीर मेहरा को एक टास्क करते समय करंट लग जाता है और शालीन भनोट जेट-स्की से पानी के तेज झोंके का सामना करते हुए स्टंट करते हैं। आसिम रियाज भी हवा में खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
जैसे ही प्रोमो सामने आया, शो के फैंस ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, 'एवेंजर्स के लिए तैयार रहें', दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'अभिषेक को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते', तीसरे ने लिखा, 'निमृत कौर अहलूवालिया को सपोर्ट', एक फैन ने लिखा, 'शो चलेगा तो आसिम की वजह से ही।'
'खतरों के खिलाड़ी 14' में शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, गशमीर महाजनी, केदार आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, आसिम रियाज, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा और नियति फतनानी का खतरनाक स्टंट से सामना होगा। 'खतरों के खिलाड़ी 14' कलर्स पर देखने को मिलेगा। इस बार शो में आसिम रियाज भी स्टंट करते हुए नजर आने वाले हैं।
Leave Comments