तेलंगाना की राज्यपाल टी सौंदर्यराजन का इस्तीफा मंजूर
तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से तमिलिसाई सौंदर्यराजन का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है
- Published On :
19-Mar-2024
(Updated On : 20-Mar-2024 05:29 pm )
तेलंगाना की राज्यपाल टी सौंदर्यराजन का इस्तीफा मंजूर
तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से तमिलिसाई सौंदर्यराजन का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति भवन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी है. राष्ट्रपति भवन ने यह भी बताया कि उनके इस्तीफे के बाद नियमित व्यवस्था बनने तक झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
सौंदर्यराजन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. तमिलनाडु की रहने वाली सौंदर्यराजन लोकसभा चुनाव में अपने राज्य की ही किसी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं.वो कई बार कह चुकी हैं कि वे राजनीति में सक्रिय होना चाहती हैं.
Previous article
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के बड़े भाई ; तेलंगाना सी एम रेड्डी
Next article
रामोजी फ़िल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का निधन
Leave Comments