Home / तेलंगाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के बड़े भाई ; तेलंगाना सी एम रेड्डी 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के बड़े भाई जैसे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के बड़े भाई ; तेलंगाना सी एम रेड्डी 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के बड़े भाई जैसे हैं. रेवंत रेड्डी ने आदिलाबाद की एक रैली में कहा, हमारे हिसाब से प्रधानमंत्री मतलब बड़े भाई... सिर्फ़ उनकी ही मदद से राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों को आगे ले जा सकते हैं. अगर तेलंगाना को आगे बढ़ना है तो गुजरात की तरह बढ़ना होगा. इसके लिए आपकी मदद की ज़रूरत है.

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने राज्य के विकास के लिए 'बड़े भाई' पीएम मोदी  से मांगी मदद

समाचार एजेंसी पीटीई के मुताबिक़ रेड्डी ने कहा कि वह केंद्र के साथ टकराव नहीं लेना चाहते बल्कि उससे अच्छे रिश्ते चाहते हैं. रेवंत रेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हैदराबाद में 56 हजार करोड़ रुपये की परियोजना के उद्घाटन के दौरान उनके साथ मंच पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अलग तेलंगाना को विकास करना है तो उसे गुजरात मॉडल अपनाना होगा. रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद देश का पांचवां सबसे बड़ा शहर है. तेलंगाना भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य में सहयोग देने के लिए तैयार है.

 

You can share this post!

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

तेलंगाना की राज्यपाल टी सौंदर्यराजन का इस्तीफा मंजूर

Leave Comments