दिल्ली यूनिवर्सिटी ;मनुस्मृति पढ़ाने का प्रस्ताव ख़ारिज
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएलबी छात्रों के पाठ्यक्रम में स्टडी मैटीरियल के रूप में मनुस्मृति को शामिल किए जाने की ख़बरों पर वीसी योगेश सिंह ने सफ़ाई दी है
- Published On :
12-Jul-2024
(Updated On : 20-Jul-2024 10:52 am )
दिल्ली यूनिवर्सिटी ;मनुस्मृति पढ़ाने का प्रस्ताव ख़ारिज
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएलबी छात्रों के पाठ्यक्रम में स्टडी मैटीरियल के रूप में मनुस्मृति को शामिल किए जाने की ख़बरों पर वीसी योगेश सिंह ने सफ़ाई दी है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव आया था जिसे ख़ारिज कर दिया गया. छात्रों को मनुस्मृति नहीं पढ़ाई जाएगी.

एक वीडियो संदेश जारी कर वीसी योगेश सिंह ने कहा, लॉ फ़ैकल्टी का एक प्रस्ताव मिला था जिसमें उन्होंने ज्यूरिसप्रुडेंस-1 कोर्स में कुछ बदलाव का सुझाव दिया था.एक बदलाव था- मेधातिथि- कॉन्सेप्ट ऑफ़ स्टेट एंड लॉ. इसको पढ़ाने के लिए दो टेक्स्ट सुझाए गए थे. पहला मनुस्मृति के मनुभाष्य और दूसरा, कमेंट्री ऑफ़ मनुस्मृति.उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में बदलाव के सुझावों को विश्वविद्यालय ने ख़ारिज कर दिया और ऐसा कुछ भी दिल्ली विश्वविद्याल में नहीं पढ़ाया जाएगा.वीसी ने कहा कि 'काफ़ी विचार विमर्श' के बाद फ़ैकल्टी ऑफ़ लॉ के प्रस्ताव को ख़ारिज किया गया.
Next article
पुष्पा 2 की रिलीज पर मची भगदड़, महिला की मौत
Leave Comments