नई दिल्ली। अगर कोई सैटेलाइट से आपके घर की फोटो खींचकर दे दे, तो आप उछल पड़ेंगे ना? अभी गूगल मैप पर ही घर के आसपास का एरिया देखकर ही मजा आ जाता है। जल्द ही यह सुविधा शुरू होने वाली जिसके तहत आप थोड़े पैसे खर्च कर सैटेलाइट से अपने घर की तस्वीर खिंचवा सकते हैं।
आपके घर की तस्वीर बेंगलुरु की एक स्पेस स्टार्टअप कंपनी पिक्सल खींचेगी। दरअसल, पिक्सल एक ऐसा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर लेकर आने वाली है, जिसकी मदद से आप अपने घर की सैटेलाइट तस्वीर देख सकते हैं। हालांकि, ये सर्विस पेड होगी और आपको इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे। कंपनी का दावा है कि इस तरह की तस्वीरों को वह आम आदमी तक बेहद कम कीमतों में पहुंचाने की कोशिश करेगी।
ये साल के अंत तक शुरू हो सकती है। पिक्सल का पृथ्वी निगरानी सॉफ्टवेयर औरोरा सैटेलाइट से ली गई धरती की हाइपरस्पेक्ट्रल तस्वीरों को आसानी से दिखा सकता है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये गूगल अर्थ जितना आसान होगा और आप इसके इस्तेमाल से अपने घर की अच्छी से अच्छी तस्वीरें पा सकेंगे।
Leave Comments