इंदौर। दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी एक पार्टनरशिप भी करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब में इस साल के अंत तक एआई से गाना बनाने का भी फीचर आ जाएगा।
पिछले साल कंपनी ने Dream Track फीचर लॉन्च किया था जो कि शॉर्ट के लिए एक एआई सॉन्ग जेनरेटर है, लेकिन इसे अभी तक आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं किया गया। अब नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यूट्यूब एक नए एआई टूल पर काम कर रही है जिससे गाने बनाए जा सकेंगे।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यूट्यूब अपने इस प्रोजेक्ट के लिए कई कंपनियों से बात कर रहा है। यह डील कॉपीराइट अधिकारों के लिए हो रही है। इस डील के पूरा होने और नए फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स किसी गाने की तरह नया गाना एआई की मदद से बना सकेंगे। आमतौर पर किसी गाने के कॉपी करने पर कॉपीराइट लगता है। कहा जा रहा है कि यूट्यूब कॉपीराइट के लिए एक बार में ही पेमेंट करना चाहता है।
Leave Comments