इंदौर। इन दिनों एआई टेक्नोलॉजी का हर तरफ बोलबाला है। अब तो हमारे वॉट्सएप पर भी इसने एंट्री ले ली है। कुछ दिनों पहले ही वॉट्सएप पर मेटा एआई आया, जिसका इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में मेटा एआई लगातार एडवांस होता जा रहा है जो कि आपकी इमेज भी जनरेट करके देगा। इसकी जानकारी WABetaInfo ने दी है और एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
कैसे होगी आपकी इमेज जनरेट
WABetaInfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स सेटअप पिक्चर लेने के बाद इमेजन मी टाइप करके मेटा एई से एआई इमेज क्रिएट करने के लिए कह सकता है। वॉट्सएप का यह फीचर ऑप्शनल है यानी अगर आप इसे यूज करना चाहें तभी ये इनेबल हो सकता है। जब आप सर्च बार में टाइप करते हैं, तो आपकी चैट्स में उसके नतीजे दिखाने के साथ-साथ वे सवाल भी दिखाया जाता है, जो आप मेटा एआई से पूछ सकते हैं। मेटा एआई तब तक आपके उन मैसेज से कनेक्ट नहीं करता, जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते हैं।
Leave Comments