भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट क्रांति: जियो और एलन मस्क की स्टारलिंक ने किया बड़ा समझौता
एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो ने भी अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के साथ साझेदारी कर ली है, जिससे भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट की नई क्रांति आने वाली है।
- Published On :
12-Mar-2025
(Updated On : 12-Mar-2025 10:52 am )
भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट क्रांति: जियो और एलन मस्क की स्टारलिंक ने किया बड़ा समझौता
एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो ने भी अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के साथ साझेदारी कर ली है, जिससे भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट की नई क्रांति आने वाली है।
स्टारलिंक: एक अत्याधुनिक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा है जो दूरदराज और ग्रामीण इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाने की क्षमता रखती है, जहां पारंपरिक नेटवर्क कमजोर या अनुपलब्ध होता है।

जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने पुष्टि की है कि जियो और स्टारलिंक मिलकर भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट को विस्तार देंगे। यह समझौता डिजिटल इंडिया मिशन के तहत देश में इंटरनेट कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला साबित होगा।
कैसे मिलेगा स्टारलिंक का फायदा?
-
जियो अपने रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए स्टारलिंक सेवा उपलब्ध कराएगा।
-
ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में भी सुपर-फास्ट इंटरनेट पहुंचाना आसान होगा।
पिछले साल मुकेश अंबानी और एलन मस्क के बीच भारत के सैटेलाइट ब्रॉडबैंड बाजार में प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। अक्टूबर 2024 में सरकार ने यह घोषणा की कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी के बजाय प्रशासनिक तरीके से किया जाएगा।
एलन मस्क इस नीलामी मॉडल के आलोचक रहे हैं, जबकि मुकेश अंबानी इसके पक्ष में थे। अब, इस नई साझेदारी के साथ, भारत में इंटरनेट युग की एक नई शुरुआत होने जा रही है
Previous article
मशीनों को सोचने में सक्षम बनाएगा एजेन्टिक एआई, चैटजीपीटी रह जाएगा साधारण खिलौना
Leave Comments