Home / टेक्नोलॉजी

अगर आपका मोबाइल गुम जाए तो घबराएं नहीं, इस एप को डाउनलोड रखिए मिल जाएगी मदद

गूगल ने काफी पहले से दे रखी है यह सुविधा

इंदौर। अगर आप का मोबाइल गुम जाए तो घबराए नहीं। इसके लिए एक एप डाउनलोड करके रखें, यह आपका मोबाइल ढूंढने में मदद करेगा। गूगल ने साल 2013 में फाइंड माय डिवाइस एप को लॉन्च किया था। एपल के पास भी इस तरह का एप है। मोबाइल यूजर्स के लिए फाइंड माय डिवाइस बड़े ही काम का एप है, हालांकि इसे आप वेब वर्जन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 11 साल में गूगल के इस एप यानी फाइंड माय डिवाइस को डाउनलोड्स की संख्या 500 मिलियन यानी 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

यहएप डिवाइस ट्रैकिंग एप है। इसकी मदद से आप अपने फोन को लाइव ट्रैक कर सकते हैं और रिमोटली यानी दूर बैठे फोन को फॉर्मेट भी कर सकते हैं। आप फाइंड माय डिवाइस की मदद से रिमोटली फोन को साइलेंट कर सकते हैं और रिंग भी कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने खोए हुए फोन को खोज सकते हैं और उसे लॉक भी कर सकते हैं। इस एप को google.com/android/find पर जाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फाइंड माय डिवाइस की मदद से आप रिमोटली फोन की बैटरी का स्टेटस भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप कार की चाबी, वॉलेट, घर के किसी सदस्य का फोन, टैबलेट, घर की चाबी आदि को ट्रैक कर सकते हैं।

You can share this post!

सैटेलाइट से भी खिंचवा सकते हैं अपने घर की फोटो, थोड़ा इंतजार करना होगा

अंग्रेजी में वॉट्सएप पर करें चैटिंग और कॉलिंग, जल्द आ रहा है नया फीचर

Leave Comments