Home / टेक्नोलॉजी

अंग्रेजी में वॉट्सएप पर करें चैटिंग और कॉलिंग, जल्द आ रहा है नया फीचर

अभी नए फीचर की चल रही टेस्टिंग

इंदौर। वॉट्सएप की ओर से इन एप मैसेज ट्रांसलेशन फीचर की सुविधा दी जी रही है। इसका मतलब है कि अगर आपको अंग्रेजी या कोई अन्य भाषा नहीं आती हैं, तो उसके बावजूद आप अंग्रेजी या किसी अन्य भाषा में आराम से बातचीत कर पाएंगे। साथ ही चैटिंग कर पाएंगे। इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.15.8 अंग्रेजी और हिंदी में लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा दे रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही ज्यादा से ज्यादा लैंग्वेज का सपोर्ट मिलेगा।

दरअसल अभी किसी भी अन्य भाषा में चैटिंग करने के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करना होता था। हालांकि इसके बावजूद कॉलिंग में दिक्कत आती थी। लेकिन अब यह सुविधा मोबाइल एप में दी जा रही है। इसकी सूचना WABetaInfo वेबसाइट से दी गई है। ऐसा माना जा रहा कि इसके लिए Google लाइव ट्रांसलेट टेक्नोलॉजी का यूज किया जा सकता है। वॉट्सऐप यूजर्स को शुरुआत में इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा, जो अंग्रेजी और हिंदी को सपोर्ट करेगी।

अभी चल रही टेस्टिंग

मैसेज ट्रांसलेशन के अलावा वॉट्सऐप में वॉयस मैसेज ट्रांसक्राइब की सुविधा दी जा सकती है। यह यूजर्स को वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट करने की सुविधा देगा। यह वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर एंड्रॉइड ऐप के लिए वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.24.15.5 में देखा गया था रिपोर्ट की मानें, तो इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह दोनों फीचर मौजूदा वक्त में टेस्टिंग फेज में हैं, जिसे जल्द यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

You can share this post!

अगर आपका मोबाइल गुम जाए तो घबराएं नहीं, इस एप को डाउनलोड रखिए मिल जाएगी मदद

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में गड़बड़ी, पूरी दुनिया में बैंक से लेकर विमान सेवाएं तक बाधित

Leave Comments