लोकसभा चुनाव में अपनी दोनों सीटों से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी दुविधा में दिख रहे हैं.
राहुल गांधी ने अपनी पुरानी सीट अमेठी को छोड़कर आज रायबरेली से पर्चा भरा
राहुल गांधी के अमेठी की बजाय रायबरेली से लड़ने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ''रायबरेली सिर्फ़ सोनिया जी की नहीं, ख़ुद इंदिरा गांधी जी की सीट रही है.
कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष जी को पूरा अधिकार सौंपा है कि वो जल्द से जल्द अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अमेठी, रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा, मैं नहीं मानता कि वो लड़ने की हिम्मत कर पाएंगे
अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि, पार्टी की ओर से जो भी आदेश मिलेगा वो उसका पालन करेंगे.
सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने रायबरेली की जनता का शुक्रिया अदा किया है.