विंबलडन: बारबोरा क्रेसिकोवा ने जीता महिला एकल ख़िताब
चेक रिपब्लिकन टेनिस खिलाड़ी बारबोरा क्रेसिकोवा ने विंबलडन महिला एकल के फ़ाइनल में जैस्मीन पाओलिनी को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है
- Published On :
14-Jul-2024
(Updated On : 14-Jul-2024 11:47 am )
विंबलडन: बारबोरा क्रेसिकोवा ने जीता महिला एकल ख़िताब
चेक रिपब्लिकन टेनिस खिलाड़ी बारबोरा क्रेसिकोवा ने विंबलडन महिला एकल के फ़ाइनल में जैस्मीन पाओलिनी को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है.शनिवार को लंदन के विंबलडन सेंटर कोर्ट में आयोजित टेनिस मैच में बारबोरा ने जैस्मीन को 6-2, 2-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का पहला विंबलडन ख़िताब जीता.
जैस्मीन ने 2 चैंपियनशिप पॉइंट बचाए लेकिन तीसरी बार चैंपियनशिप पॉइंट नहीं बचा सकीं और ख़िताब हार गईं.बारबोरा ने एक घंटे 56 मिनट में शानदार जीत दर्ज की.
जीत के बाद उन्होंने कहा, "मेरे पास अभी कोई शब्द नहीं हैं, यह अविश्वसनीय है, यह निश्चित रूप से मेरे टेनिस करियर का सबसे अच्छा दिन है और मेरे जीवन का भी सबसे अच्छा दिन है
Previous article
यूरो कप ; दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को हराया, फ़ाइनल में स्पेन से होगा मुक़ाबला
Next article
स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ ने जोकोविच को हराकर जीता विंबलडन का ख़िताब
Leave Comments