नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में विराट कोहली फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बन सकते हैं। बताया जा रहा है कि कोहली ने फ्रेंचाइजी से कहा है कि अगर ऑक्शन तक कोई बेहतर कप्तान नहीं मिलता है वे फिर से यह जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं। कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सीजन से आरसीबी का नेतृत्व करने वाले फाफ डू प्लेसिस 40 साल के हो गए हैं। फ्रेंचाइजी इस बार उन पर दांव नहीं लगाना चाहती। फ्रेंचाइजी केएल राहुल को टीम में शामिल करना चाहती है, लेकिन उन्हें कप्तान बनाना संभव नहीं दिख रहा, एक कप्तान के रूप में वे सफल नहीं रहे हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी यह सोच रही है कि अगर ऑक्शन में कोई बेहतर कप्तान नहीं मिलता तो कोहली को एक बार फिर से कप्तान बना दिया जाए। बताया जा रहा है कि कोहली से इस संबंध में बात हो गई है और वे इस पर राजी भी हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी से कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इसके लिए तैयार हैं। .
Leave Comments