विनेश फोगाट को अब नहीं मिलेगा कोई मेडल, 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण किया डिस्क्वालीफाई
लगातार सबको शिकस्त देकर पहुंची थी फाइनल में
- Published On :
07-Aug-2024
(Updated On : 07-Aug-2024 12:49 pm )
पेरिस। भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। स्टार पहलवान विनेश फोगाट 2024 पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। वह फाइनल में पहुंच गई थीं, लेकिन अब वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं। इसका मतलब साफ है कि विनेश फोगाट आज 50 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में नहीं उतर पाएंगी। मात्र 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है।
इस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने तमाम अनुमानों के उलट दो दमदार प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देकर पेरिस ओलंपिक्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। पिछली दो ओलंपिक की निराशा और पिछले दिनों रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से लंबे विवाद से उभरी मानसिक परेशानी को पीछे छोड़ते हुए विनेश ने पहले राउंड में पिछली ओलंपिक्स चैंपियन को शिकस्त दी थी।
रिपोर्ट्स कह मानें तो इस बात का पता विनेश को पहले ही पता चल गया था। यही वजह है कि वह बाउट के बाद सीधे स्कीपिंग करने चली गई थीं, जिससे वेट को मैनेज किया जा सके, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उनका 100 ग्राम वेट अधिक होना ही भारत की सारी उम्मीदों पर भारी पड़ गया।
सुसाकी को हराकर रचा था इतिहास
पहले ही राउंड में विनेश के सामने जापान की रेसलर वाई सुसाकी थीं। पचास किलोग्राम भार वर्ग में सुसाकी ने तोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था। मगर इससे भी बड़ी बात यह थी कि इस वर्ल्ड नंबर वन रेसलर ने इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के बाद से कोई मुकाबला गंवाया नहीं था। सुसाकी ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्स से ओलंपिक्स तक कुल 13 बार फाइनल खेला था और हर बार गोल्ड मेडल लेकर ही लौटी थीं। विनेश के खिलाफ पहले टाइम पीरियड में सुसाकी ने एक अंक बनाकर बढ़त ली। विनेश को इस दौरान कोई अंक नहीं मिला। सुसाकी ने दूसरे पीरियड में भी एक अंक जुटाया। विनेश ने अपनी एक मजबूत पकड़ के जरिए दो टेक्निकल पॉइंट्स अर्जित किए। मुकाबला कांटे का चल रहा था मगर अंकों में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी। विनेश ने आखिरी लम्हों में एक अंक जुटाकर यह कुश्ती 3-2 से जीत ली।
क्वार्टर फाइनल में ओक्साना को हराया
क्वॉर्टर फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ। ओक्साना यूरोपियन चैंपियन रह चुकी हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में भी ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। विनेश ने इस मुकाबले में शुरू से दबदबा बनाया और जीत हासिल कर ली।
Previous article
पेरिस ओलंपिक; नीरज चोपड़ा का शानदार थ्रो, फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई
Next article
लगातार पांच ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
Leave Comments