Home / खेल

आज अपना दिन नहीं था. आज राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए; नीरज चोपड़ा

पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में रजत पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा मुझे यह बात माननी पड़ेगी आज अपना दिन नहीं था. आज राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए.

आज अपना दिन नहीं था. आज राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए; नीरज चोपड़ा

पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में रजत पदक  जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा मुझे यह बात माननी पड़ेगी आज मेरा दिन नहीं था. मन में था कि राष्ट्रगान बजे. सबकी उम्मीदें थी. उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं. आज अपना दिन नहीं था. आज राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए.

नीरज चोपड़ा के मेडल जीतने के बाद भी Paris Olympics में क्यों नहीं बजा भारत  का राष्ट्रगान, जानिए क्या है मामला

उन्होंने कहा  देश के लिए पदक जीतना हमेशा ही खुशी की बात होती है.मेडल की बात अलग है, अब ज़रूरत है गेम में सुधार करने की. जो इंजरी चल रही हैं उन पर काम करना है. टीम के साथ बात करके जो कमियां हैं उनको सुधारेंगे

You can share this post!

विनेश तुम नहीं हारी. हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती; साक्षी मलिक 

नीरज चोपड़ा की मां ने आखिर गोल्ड जीतने वाले नदीम पर ऐसा क्या कह दिया, पाकिस्तान में हो रही चर्चा

Leave Comments