दक्षिण कोरियाई दल को उत्तर कोरिया का बताने पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने मांगी माफ़ी,
पेरिस में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के दौरान परेड में शामिल दक्षिण कोरियाई दल को उत्तर कोरिया का बता दिया गया.
- Published On :
27-Jul-2024
(Updated On : 28-Jul-2024 10:20 am )
दक्षिण कोरियाई दल को उत्तर कोरिया का बताने पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने मांगी माफ़ी,
पेरिस में शुक्रवार को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के दौरान परेड में शामिल दक्षिण कोरियाई दल को उत्तर कोरिया का बता दिया गया. ओलंपिक आयोजन कमेटी ने इस पर गहरा खेद जताया है.हालांकि टीवी पर दिखाए जा रहे सब-टाइटल्स में दक्षिण कोरिया का नाम सही दिख रहा था.पेरिस ओलंपिक में रंगारंग उद्घाटन के कार्यक्रम के दौरान जब सीन नदी पर नाव पर सवार दक्षिण कोरियाई दल गुज़रा तो अंग्रेज़ी और फ्रेंच दोनों भाषाओं के उद्घोषकों ने उनका परिचय उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम ‘डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया’ की टीम के तौर पर कराया गया.फिर उत्तर कोरियाई टीम की बारी आई तो उसका नाम सही बताया गया.
दक्षिण कोरिया के खेल मंत्रालय ने कहा कि वो इस ग़लतफ़हमी को लेकर फ्रांस सरकार के पास शिकायत दर्ज कराने पर विचार कर रहा है.
Previous article
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला,
Next article
पेरिस ओलंपिक: शूटिंग में रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता पदक से चूके
Leave Comments