Home / खेल

टीम इंडिया को मिला नया गेंदबाजी कोच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल संभालेंगे जिम्मेदारी!

फिलहाल श्रीलंका दौरे पर साईराज बहुतुले अतरिम रूप से निभा रहे बॉलिंग कोच का दायित्व

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को नया गेंदबाजी कोच मिल गया है। इसकी जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को सौंपने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि वे 1 सितंबर से कार्यभार संभाल सकते हैं। इससे पहले टीम इंडिया में गौतम गंभीर को हेड कोच के रूप मे नियुक्त किया गया था।

उल्लेखनीय है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने भारत का हेड कोच पद छोड़ दिया था। इसके बाद गौतम गंभीर को द्रविड़ की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी, लेकिन बॉलिंग कोच की तलाश जारी थी। फिलहाल श्रीलंका दौरे पर साईराज बहुतुले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच होने की जिम्मेदारी अंतरिम रूप से संभाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब बहुत जल्द दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज मोर्ने मोर्केल को नया गेंदबाजी कोच बनाए जाने की घोषणा हो सकती है.

एक रिपोर्ट अनुसार मोर्केल ही भारतीय टीम के अगले गेंदबाजी कोच होंगे और वे बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम से जुड़ सकते हैं। ऐसे में साईराज बहुतुले का क्या होगा। हो सकता है कि उन्हें स्पीन गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

You can share this post!

यह किसी का निजी मेडल नहीं भारत का मेडल है;विनेश फोगाट मामले पर बोले  भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह 

पेरिस ओलंपिक; विनेश फोगाट को झटका;  अपील खारिज

Leave Comments