टी20 विश्व कप शुरु ;अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया,
कनाडा के बीच ग्रुप-ए के मुकाबले के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हुई। इस मैच में सह-मेजबान अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया
- Published On :
02-Jun-2024
(Updated On : 02-Jun-2024 05:50 pm )
टी20 विश्व कप शुरु ;अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया,
कनाडा के बीच ग्रुप-ए के मुकाबले के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हुई। इस मैच में सह-मेजबान अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। कनाडा के बल्लेबाजों ने जहां मैच में अपना दम दिखाया, वहीं गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। आरोन जोंस और आंद्रिस गोउस के अर्धशतकों के दम पर सह-मेजबान अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले मुकाबले में कनाडा को सात विकेट से हराया ।
कनाडा ने नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के अर्धशतकों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की। अमेरिका के लिए आरोन जोंस ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर चार चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। आरोन ने आंद्रिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। आंद्रिस ने भी 46 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और अमेरिका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Next article
विश्व कप में वेस्टइंडीज की पहली जीत, पीएनजी को पांच विकेट से हराया,
Leave Comments