Home / खेल

टी20 विश्व कप  शुरु ;अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया, 

कनाडा के बीच ग्रुप-ए के मुकाबले के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हुई। इस मैच में सह-मेजबान अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया

टी20 विश्व कप  शुरु ;अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया, 

 

कनाडा के बीच ग्रुप-ए के मुकाबले के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हुई। इस मैच में सह-मेजबान  अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। कनाडा के बल्लेबाजों ने जहां मैच में अपना दम दिखाया, वहीं गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। आरोन जोंस और आंद्रिस गोउस के अर्धशतकों के दम पर सह-मेजबान अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले मुकाबले में कनाडा को सात विकेट से हराया । 

USA vs CAN : टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की धमाकेदार शुरुआत, कनाडा को सात  विकेट से हराया - Amrit Vichar

कनाडा ने नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के अर्धशतकों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की। अमेरिका के लिए आरोन जोंस ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर चार चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। आरोन ने आंद्रिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। आंद्रिस ने भी 46 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और अमेरिका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

You can share this post!

सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल से संन्यास का एलान किया

विश्व कप में वेस्टइंडीज की पहली जीत, पीएनजी को पांच विकेट से हराया,

Leave Comments