निलंबित कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बांट रहे फर्जी सर्टिफिकेट,साक्षी मलिक का आरोप
भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह पर फिर आरोप लगे है पहलवान साक्षी मलिक ने उन पर मनमर्ज़ी से चैंपियनशिप कराने और गैरकानूनी तरीके से फर्जी सर्टिफिकेट बांटने के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने एक्स पर लिखा- “ भारत सरकार ने बृजभूषण के साथी संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया था उसके बावजूद संजय सिंह अपनी मनमर्जी चला रहे है | वे नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप करवा रहे हैं और खिलाड़ियों को फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं जो गैरकानूनी है. खेल मंत्रालय द्वारा रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप जयपुर में आयोजित की जानी है, लेकिन उससे पहले ही कुश्ती पर अपना दबदबा साबित करने के लिए संजय सिंह ने ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से अलग नेशनल चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट दस्तखत कर बाँट दिए .
उन्होंने कहा कल जब खिलाड़ी इन सर्टिफिकेट को लेकर नौकरी मांगने जाएंगे तो कार्यवाही गरीब खिलाड़ियों पर होगी. . उन्होंने कहा . मैं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी अपील करती हूँ कि आप इस मसले को देखें और खिलाड़ियों का भविष्य खराब होने से बचाएं
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में पहलवानों के विरोध के बाद केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया था. 21 दिसंबर को भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव का नतीजा आया तो इसमें संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इसका साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने विरोध किया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने इसे भी निलंबित कर दिया था.
Leave Comments