कप्तान बनते ही बदले सूर्यकुमार यादव के तेवर, मैच से पहले अपने बयान से मचाई सनसनी
मैदान पर हमेशा लीडर की भूमिका का लुत्फ उठाने की कही बात
सूर्यकुमार यादव
- Published On :
26-Jul-2024
(Updated On : 26-Jul-2024 02:06 pm )
नई दिल्ली। टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के मुताबिक उन्होंने मैदान पर कप्तानी करने का पूरा लुत्फ उठाया है और पिछले कई साल में अलग-अलग कप्तानों की अगुवाई में खेलते हुए काफी कुछ सीखा है। भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पंड्या पर तरजीह दी गई जिन्हें पहले टी20 टीम की कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था।
सूर्यकुमार यादव कप्तान के रूप में अपनी शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज से करेंगे। सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि भले ही मैं कप्तान नहीं था, लेकिन मैंने हमेशा मैदान पर लीडर की भूमिका का लुत्फ उठाया है। मैंने हमेशा अलग-अलग कप्तानों से काफी कुछ सीखा है। यह अच्छा एहसास और बड़ी जिम्मेदारी है।
नए कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी में भारतीय टी20 टीम नए दौर की शुरुआत करेगी। सूर्यकुमार यादव कोलकाता नाइट राइडर्स (की तरफ से साल 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में आईपीएल में खेल चुके हैं और इन दोनों के आपस में काफी अच्छे संबंध हैं।
कप्तान के रूप में विनम्र रहने की कर रहे बात
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि एक कप्तान के रूप में वह विनम्र बने रहना चाहते हैं, क्योंकि वह क्रिकेट को सिर्फ एक खेल के रूप में देखते हैं, न कि जीवन के रूप में। मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा कि इस खेल से मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण बात सीखी है वह यह है कि आप कुछ हासिल करने के बाद या अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद भी कितने विनम्र रहते हैं। मैंने सीखा है कि आप मैदान पर जो कुछ करते हैं आपको उसे वहीं छोड़ देना चाहिए।
Previous article
ओलंपिक में भारत की क्वार्टरफाइनल में एंट्री, महिलाओं ने दमदार प्रदर्शन से जीता दिल
Next article
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला,
Leave Comments