Home / खेल

रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास,ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी  

मेलबर्न में शनिवार को भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरुष डबल्स ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया है

रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास,ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी  

 

Rohan Bopanna clinches his first Grand Slam title Win Australian Open mens  doubles Final With Matthew Ebden - ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत रोहन बोपन्ना ने रचा  इतिहास, 43 साल की उम्र में पहला

मेलबर्न में  शनिवार को भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने  ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरुष डबल्स ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया है 

बोपन्ना ने रचा इतिहास, ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

बोपन्ना अपने दो दशक से ज़्यादा लंबे करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम का पुरुष डबल्स ख़िताब ही नहीं जीते बल्कि ओपन एरा के सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं.

 

AUS Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास... ऑस्ट्रेलियन ओपन  जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - aus open 2024 rohan bopanna creates history  oldest male tennis player to win grand

बोपन्ना की जोड़ी ने फाइनल में इटली की  जोड़ी सिमोन बोलेली और आंद्रिया  को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया.बोपन्ना ने यह खिताब रिकॉर्ड 43 साल  की उम्र में हासिल किया. इसके साथ ही वे सबसे अधिक उम्र में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं

.जीत के बाद बोपन्ना ने कहा ये जीत मेरे लिए आश्चर्यजनक है | 

 


 

You can share this post!

विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि ,बने आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर

इंग्लैंड ने घर में दी भारत को मात ,२८ रन  से जीता पहला टेस्ट 

Leave Comments