मेलबर्न में शनिवार को भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरुष डबल्स ख़िताब जीतकर इतिहास रच दिया है
बोपन्ना अपने दो दशक से ज़्यादा लंबे करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम का पुरुष डबल्स ख़िताब ही नहीं जीते बल्कि ओपन एरा के सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं.
बोपन्ना की जोड़ी ने फाइनल में इटली की जोड़ी सिमोन बोलेली और आंद्रिया को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया.बोपन्ना ने यह खिताब रिकॉर्ड 43 साल की उम्र में हासिल किया. इसके साथ ही वे सबसे अधिक उम्र में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं
.जीत के बाद बोपन्ना ने कहा ये जीत मेरे लिए आश्चर्यजनक है |
Leave Comments