Article By :
Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
पेरिस पैरालंपिक में बुधवार को दो भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया तीरंदाज हरविंदर सिंह ने मेंस सिंगल्स रीकर्व ओपेन आर्चरी में गोल्ड जीत कर इतिहास रचा है. सिंह पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं.
वहीं बुधवार को ही क्लब थ्रो में धरमबीर ने भी रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता.धरमबीर ने एफ 51 इवेंट में 34.92 के थ्रो का शानदार प्रदर्शन किया. इस खेल में गोल्ड जीतने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन शॉट पुटर सचिन सारजेराव खिलाड़ी और एक अन्य क्लब थ्रोवर प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल जीता.
भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पांच गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज के साथ अब तक कुल 24 पदक हासिल किए हैं. पेरिस पैरालंपिक की पदक तालिका में भजरत 13वें स्थान पर है.
Leave Comments