Home / खेल

पेरिस पैरालंपिक; धरमबीर  और हरविंदर सिंह ने  रचा इतिहास,जीता गोल्ड 

पेरिस पैरालंपिक में बुधवार को दो भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

पेरिस पैरालंपिक; धरमबीर  और हरविंदर सिंह ने  रचा इतिहास,जीता गोल्ड 

पेरिस पैरालंपिक में बुधवार को दो भारतीय खिलाड़ियों ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया तीरंदाज हरविंदर सिंह ने मेंस सिंगल्स रीकर्व ओपेन आर्चरी में गोल्ड जीत कर इतिहास रचा है. सिंह पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं.

Paris Paralympics Medal Tally Updated After Harvinder Singh and Dharambir  Gold India Jump To 13th China On Top Paris Paralympics Medal Tally: हरविंदर  सिंह और धरमबीर के गोल्ड के साथ भारत ने

वहीं बुधवार को ही क्लब थ्रो में धरमबीर ने भी रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता.धरमबीर  ने एफ 51 इवेंट में 34.92 के थ्रो का शानदार प्रदर्शन किया. इस खेल में गोल्ड जीतने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन शॉट पुटर सचिन सारजेराव खिलाड़ी और एक अन्य क्लब थ्रोवर प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल जीता.

भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पांच गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज  के साथ  अब तक कुल 24 पदक हासिल किए  हैं.  पेरिस पैरालंपिक की पदक तालिका में भजरत 13वें स्थान पर  है.

 

You can share this post!

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेलेंगे रोहित शर्मा, फ्रेंचाइजी के हवाले से आई खबर

पेरिस पैरालंपिक : प्रवीण कुमार ने लगाई गोल्ड की छलांग 

Leave Comments