Home / खेल

पेरिस ओलंपिक ;विनेश फोगाट को  अयोग्य ठहराने का मामला ; 16 अगस्त को आएगा फैसला 

पेरिस ओलंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में फ़ैसला 16 अगस्त तक के लिए टल गया है.

पेरिस ओलंपिक ;विनेश फोगाट को  अयोग्य ठहराने का मामला ; 16 अगस्त को आएगा फैसला 

 

पेरिस ओलंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में फ़ैसला 16 अगस्त तक के लिए टल  गया है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स ने कहा है कि फ़ैसला 16 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे सुनाया जाएगा.

विनेश फोगाट के सिल्वर पर फैसला टला, अब 16 अगस्त को होगा फैसला - decision on vinesh  phogat s silver postponed now decision on august 16-mobile

9 अगस्त को आर्बिट्रेशन कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की थी. इस दौरान विनेश भी वर्चुअली मौजूद थीं.

विनेश फोगाट ने 6 अगस्त को 50 किलोग्राम भार वर्ग में एक के बाद एक तीन मुक़ाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई थी. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

इसके साथ ही कुश्ती में कम से कम रजत पदक पक्का हो गया था.

हालांकि, इसके चंद घंटों बाद ही मान्य वज़न से अधिक भार होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था .

 

You can share this post!

पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ  समापन; 6 पदक के साथ 71 वें नंबर पर रहा भारत

यह किसी का निजी मेडल नहीं भारत का मेडल है;विनेश फोगाट मामले पर बोले  भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह 

Leave Comments