पेरिस ओलंपिक: शूटिंग में रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता पदक से चूके
पेरिस ओलंपिक खेलों के शूटिंग इवेंट में भारतीय टीम पदक स्पर्धा में जगह बनाने से चूक गई हैं.
- Published On :
27-Jul-2024
(Updated On : 28-Jul-2024 10:38 am )
पेरिस ओलंपिक: शूटिंग में रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता पदक से चूके
पेरिस ओलंपिक खेलों के शूटिंग इवेंट में भारतीय टीम पदक स्पर्धा में जगह बनाने से चूक गई हैं.10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग की मिश्रित प्रतिस्पर्धा में भारत की तरफ से अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल भाग ले रही थीं.अर्जुन और रमिता की जोड़ी क्वालिफ़िकेशन राउंड में छठे स्थान पर रही. रमिता और अर्जुन ने तीन राउंड में कुल 628.7 अंक हासिल किए.

इस स्पर्धा में अन्य भारतीय जोड़ी संदीप सिंह और एलावेनिल वालारिवन 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे.
Previous article
दक्षिण कोरियाई दल को उत्तर कोरिया का बताने पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने मांगी माफ़ी,
Next article
ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने फाइनल में बनाई जगह
Leave Comments