Home / खेल

पेरिस ओलंपिक;भारतीय बॉक्सर निशांत  देव से टूटी ओलंपिक मेडल की आस

पेरिस ओलंपिक में पुरुष मुक्केबाज़ी के 71 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टरफ़ाइनल में मैक्सिको के मार्को वेर्दे ने भारतीय बॉक्सर निशांत देव को शिकस्त दी

पेरिस ओलंपिक;भारतीय बॉक्सर निशांत  देव से टूटी ओलंपिक मेडल की आस

 

पेरिस ओलंपिक में  पुरुष मुक्केबाज़ी के 71 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टरफ़ाइनल में  मैक्सिको  के मार्को वेर्दे ने भारतीय बॉक्सर निशांत देव को शिकस्त दी | देव की इस हार से  मेंस बॉक्सिंग में भारत की  पदक  की आस  भी ख़त्म हो गई 

बॉक्सर निशांत देव की हार के बाद गुस्साए भारतीय, स्कोरिंग पर सवाल उठाते हुए  बताया लूट - Paris Olympics 2024

गौरतलब है कि भारत के लिए पुरुष मुक्केबाज़ी में इकलौते पदक विजेता विजेंदर सिंह हैं. जिन्होनें  2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था.

हालांकि महिला वर्ग में 2012 में एमसी मैरिकॉम कांस्य पदक जीत चुकी हैं. 

You can share this post!

ओलंपिक मेडल से फिर रह दूर रह गईं दीपिका कुमारी, क्वार्टरफाइनल में मिली हार, टूटा सपना

भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची, शूट आउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया

Leave Comments