Home / खेल

पेरिस ओलंपिकः हॉकी सेमीफ़ाइनल में जर्मनी से हारा भारत 

पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में भारत जर्मनी से हार गया है.

पेरिस ओलंपिकः हॉकी सेमीफ़ाइनल में जर्मनी से हारा भारत 

पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में भारत जर्मनी से हार गया है.हॉफ़ टाइम तक भारतीय टीम जर्मनी से 1-2 के अंतर से पिछड़ गई थी.

GER vs IND Semi Final, Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम का गोल्ड जीतने  का सपना टूटा, जर्मनी ने हराया, अब ब्रॉन्ज के लिए स्पेन से टक्कर - india vs germany  hockey

लेकिन भारत ने वापसी करते हुए तीसरे क्वार्टर तक जर्मनी से 2-2 गोल की बराबरी कर ली थी.हालांकि चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने एक और गोल करते हुए 3-2 से बढ़त बना ली और फ़ाइनल का टिकट हासिल कर लिया.भारत भले ही यह मुकाबल हार गया हो लेकिन उसके पास ब्रांज मेडल जीतने का फिर भी मौका रहेगा.भारतीय टीम तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में भी कांस्य पदक विजेता रही है.

 

You can share this post!

पेरिस ओलंपिक:  लक्ष्य सेन चूके  कांस्य पदक 

पेरिस ओलंपिक; नीरज चोपड़ा का शानदार  थ्रो, फ़ाइनल  के लिए क्वालीफाई

Leave Comments