Home / खेल

पेरिस ओलंपिक: जिस मुकलाबले  से बहार हुईं  फोगाट, उसमें अमेरिका ने जीता गोल्ड  

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के जिस फ़ाइनल मैच से पहले अयोग्य करार दी गईं, उसमें अमेरिका की महिला पहलवान सारा हिल्डेब्रांट ने गोल्ड मेडल जीता है.

पेरिस ओलंपिक: जिस मुकलाबले  से बहार हुईं  फोगाट, उसमें अमेरिका ने जीता गोल्ड  

 

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के जिस फ़ाइनल मैच से पहले अयोग्य करार दी गईं, उसमें अमेरिका की महिला पहलवान सारा हिल्डेब्रांट ने गोल्ड मेडल जीता है.सारा  ने क्यूबा की पहलवान  गुज़मैन लोपेज़ को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया.सारा हिल्डेब्रांट ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.सारा ने कहा है, विनेश के लिए मुझे बुरा लग रहा है. विनेश के लिए कल का दिन अद्भुत था, उन्होंने कारनामा कर दिखाया था.

पेरिस ओलंपिक: विनेश फोगट की स्वर्ण पदक की दावेदार सारा हिल्डेब्रांट कौन हैं  जो अपने प्रतिद्वंद्वियों का अध्ययन करने के लिए फ्लैश कार्ड ...

सारा बोलीं, मुझे नहीं लगता है कि विनेश को इस बात का अंदाजा रहा होगा कि इस तरह से उनका ओलंपिक अभियान समाप्त होगा.सारा ने कहा- मुझे लगता है कि विनेश एक शानदार प्रतिद्वंद्वी, शानदार पहलवान और इंसान हैं.गुरुवार यानी आज सुबह विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कुश्ती को अलविदा कहने की बात कही है.

 

You can share this post!

विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा

पेरिस ओलंपिक से बाहर हुईं मीराबाई चनू;मांगी माफ़ी 

Leave Comments