नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में जा रहे एथलीटों से बातचीत की। इस दौरान जब उन्होंने जेवलिन थ्रो चैंपियन नीरज चोपड़ा से बात करना शुरू किया तो वह पूरे मूड में दिखे। नीरज चोपड़ा ने कहा, नमस्त सर, कैसे हो सर। पीएम मोदी ने जवाब दिया- वैसे ही हूं. इस पर पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से चूरमा की बात छेड़ दी। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए नीरज चोपड़ा से कहा कि तेरा चूरमा तो आया ही नहीं। इस पर नीरज चोपड़ा ने शर्माते हुए कहा कि जरूर लेकर आएंगे सर। पिछली बार दिल्ली में चीनी वाला चूरमा था। हरियाणा का चूरमा लेकर आपको खिलाऊंगा। पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा कि मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है। इस पर नीरज ने वादा करते हुए कहा पक्का सर।
चार साल पुराना है यह किस्सा
ये चूरमा का किस्सा करीब 4 साल पुराना है। पीएम मोदी ने साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक के पदकवीरों के साथ ब्रेकफास्ट किया था। इस दौरान भाला फेंक में पहली बार गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा के साथ चूरमा खाया था। उस दौरान पीएम ने नीरज से कहा था कि लेकिन ये तुम्हारा चूरमा तुम्हें बहुत परेशान करने वाला है। तभी नीरज ने उनको अपने घर का चूरमा खिलाने का वादा किया था। नीरज शायद ये बात भूल गए लेकिन पीएम मोदी को ये अब तक याद था।
Leave Comments