Home / खेल

कोनेरू हम्पी ने दूसरी बार जीता वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब

भारत की दिग्गज शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

कोनेरू हम्पी ने दूसरी बार जीता वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब

भारत की दिग्गज शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी ने वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविवार को इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब जीता।

कोनेरू हम्पी ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीता विश्व रैपिड शतरंज खिताब

दूसरी बार खिताबी जीत
37 वर्षीय कोनेरू हम्पी ने इससे पहले 2019 में जॉर्जिया में यह खिताब जीता था। चीन की जू वेनजून के बाद वह दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह खिताब एक से अधिक बार जीता है।

जीत का प्रदर्शन
हम्पी ने कुल 8.5 अंक हासिल कर इस प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित की।

पुरुष वर्ग में रूस का दबदबा
पुरुष वर्ग में रूस के 18 वर्षीय वोलोदार मुर्जिन ने खिताब जीता, जो इस टूर्नामेंट के युवा विजेता रहे।

 

You can share this post!

मैगनस कार्लसन पर फिडे की कार्रवाई: ड्रेस कोड उल्लंघन पर जुर्माना और अयोग्यता

मनु भाकर, डी गुकेश, प्रवीण कुमार, हरमनप्रीत सिंह को खेल रत्न पुरस्कार, राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान

Leave Comments