माइक टायसन को युवा बॉक्सर ने हराया
एक चर्चित बॉक्सिंग मैच में दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को एक यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने हरा दिया
- Published On :
17-Nov-2024
(Updated On : 17-Nov-2024 09:27 am )
माइक टायसन को युवा बॉक्सर ने हराया
एक चर्चित बॉक्सिंग मैच में दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को एक यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने हरा दिया है.यह मैच टेक्सस में हुआ 58 साल के टायसन बीते 19 साल से किसी पेशेवर मैच के लिए रिंग में नहीं उतरे थे. जबकि 27 साल के पॉल को बॉक्सिंग में एक उभरते प्रोफेशनल बॉक्सर के तौर पर देखा जाता है.दो मिनट के आठ राउंड में पॉल ने टायसन को कई मौकों पर छकाया और कई सटीक पंच जड़े.

जजों ने जब 80-72, 79-73 और 79-73 का स्कोर घोषित किया कथित रूप से इस मैच के लिए पॉल को तीन करोड़ पाउंड जबकि टायसन को इसका आधा मिलेगा.
टायसन का करियर बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 20 साल की उम्र में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत लिया था और 1992 में रेप के मामले में उन्हें छह साल की सजा हुई थी. तीन साल बाद उन्हें जमानत मिल गई थी.
Previous article
चैंपियंस ट्रॉफी : मामला भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों का; वेदांत पटेल
Next article
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने चीन को 3-0 से हराया
Leave Comments