मेन्स जूनियर एशिया कप 2024: भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता
मेन्स जूनियर एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया
- Published On :
05-Dec-2024
(Updated On : 05-Dec-2024 11:21 am )
मेन्स जूनियर एशिया कप 2024: भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता
मेन्स जूनियर एशिया कप 2024 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। यह मुकाबला बुधवार को खेला गया। भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीता है।
भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से अरिजीत सिंह हुंदल, दिलराज सिंह, हन्नान शाहिद, और सुफियान ख़ान ने बेहतरीन खेल दिखाया। हॉकी इंडिया ने उनके प्रदर्शन की सराहना एक्स पर साझा की।
अपराजित रहा भारत
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपराजित रहने का रिकॉर्ड बनाया। भारत ने ग्रुप चरण में जापान, कोरिया, थाईलैंड, और चीनी ताइपे को हराया।
पाकिस्तान की भी मजबूत चुनौती
दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम ने भी अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने मलेशिया, बांग्लादेश, चीन, और ओमान को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर जूनियर हॉकी में उसकी श्रेष्ठता साबित की है।
Previous article
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में फिर दिखी इंडियन वीमेंस पावर ,बनीं एशियन चैंपियन
Next article
चीन को हराकर 18 साल के डी गुकेश बने दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Leave Comments