Home / खेल

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में पदक पक्का, महिला खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला खिलाड़ियों का बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में जीत का सिलसिला जारी है.

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में पदक पक्का, महिला खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Badminton Asia Team Championship 2024: पीवी सिंधु, प्रणय बैडमिंटन एशिया टीम  चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती का करेंगे नेतृत्व, देखें भारतीय पुरुष और महिला  टीम ...

भारतीय महिला खिलाड़ियों का बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में जीत का सिलसिला जारी है. मलेशिया के सेलंगर में हुए  मुकाबले में भारत ने ग्रुप स्टेज में टॉप रैंक टीम चीन को हराने के बाद हांगकांग को पटखनी दी .भारत ने क्वार्टर फाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराया .

सिंधु और पुरुष टीम पर फोकस, बीएटीसी में खिताब जीतना चाहेगा भारत - Rasra News

 इस तरह इस चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक पक्का हो गया है. इस मुकाबले में भारत की जीत में दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु की अहम भूमिका रही है. सिंधु ने 52 मिनट में वर्ल्ड रैंक पर 77 नंबर की खिलाड़ी लो सिन यान हैप्पी को 21-7, 16-21 और 21-12 से हराया.

Ashwini Ponnappa-Tanisha Crasto win Guwahati Masters Super 100 title |  Badminton News - Times of India

दूसरे मुकाबलों में तनिशा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा ने अपना डबल मैच जीत लिया है.

 

You can share this post!

साक्षी मलिक की सरकार से अपील ,बृजभूषण के सहयोगी को किया जाए बर्खास्त

भारत इंग्लैंड टेस्ट , अश्विन ने बीच मैच से   लिया नाम वापस

Leave Comments