भारतीय महिला खिलाड़ियों का बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में जीत का सिलसिला जारी है. मलेशिया के सेलंगर में हुए मुकाबले में भारत ने ग्रुप स्टेज में टॉप रैंक टीम चीन को हराने के बाद हांगकांग को पटखनी दी .भारत ने क्वार्टर फाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराया .
इस तरह इस चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक पक्का हो गया है. इस मुकाबले में भारत की जीत में दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु की अहम भूमिका रही है. सिंधु ने 52 मिनट में वर्ल्ड रैंक पर 77 नंबर की खिलाड़ी लो सिन यान हैप्पी को 21-7, 16-21 और 21-12 से हराया.
दूसरे मुकाबलों में तनिशा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा ने अपना डबल मैच जीत लिया है.
Leave Comments