Home / खेल

ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए  क्रिकेट, हॉकी और कुश्ती सहित कई खेल 

साल 2026 में ब्रिटेन के ग्लासगो में होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स से कई खेलों को हटा दिया गया है.

ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए  क्रिकेट, हॉकी और कुश्ती सहित कई खेल 

साल 2026 में ब्रिटेन के ग्लासगो में होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स से कई खेलों को हटा दिया गया है.जिसे तमाम खिलाडियों के लिए झटका मन जा रहा है ग्लासगो में कुल 10 खेलों के लिए ही खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा.अगले कॉमनवेल्थ गेम्स में से क्रिकेट ,हॉकी,कुश्ती,बैडमिंटन , टेबल टैनिस,डाइविंग,मैराथन, रोड साइक्लिंग, साइक्लिंग रेस ,स्क्वैश , रग्बी, वॉलीबॉल ,ट्राइथलॉन को हटाया गया है 

इससे पहले साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक हुए कॉमनवेल्थ खेलों में कुल 72 देशों ने हिस्सा लिया था.

 

You can share this post!

बृजभूषण शरण की जगह लेना चाहती थीं  बबीता ;साक्षी 

किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई; साक्षी के आरोप पर बबीता का  जवाब

Leave Comments