Home / खेल

पेरिस ओलंपिक में हैट्रिक लगाने से चूक गईं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल फाइनल में तीसरे मेडल का सपना टूटा

एक ही अलोंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं मनु

पेरिस। ओलंपिक में भारत की मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। भाकर ने आठ महिलाओं के फाइनल में 28 का स्कोर किया और खेलों के एक ही सीजन में पदकों की हैट्रिक पूरी करने से चूक गईं। वह शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं। भाकर से पहले किसी भी भारतीय एथलीट (आजाद भारत) ने एक ही ओलंपिक में एक से अधिक पदक नहीं जीते हैं।

क्वालीफिकेशन में भाकर ने संभावित 600 में से 590 (प्रिसिशन में 294, रैपिड में 296) अंक हासिल किए और इस ओलंपिक के अपने तीसरे फाइनल में दूसरे स्थान पर पहुंचीं। इससे पहले, भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया था। भाकर के दूसरे कांस्य पदक ने उन्हें स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बना दिया था।

 

You can share this post!

पेरिस ओलंपिक: भारतीय बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन ने  रचा इतिहास, सेमीफ़ाइनल में पहुंचे 

ओलंपिक मेडल से फिर रह दूर रह गईं दीपिका कुमारी, क्वार्टरफाइनल में मिली हार, टूटा सपना

Leave Comments