Home / खेल

ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने फाइनल में बनाई जगह

2004 में 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी सुमा शिरूर

मनु भाकर

पेरिस। पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में भारत की मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं। इस तरह वह फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है, क्योंकि 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी। इसके अलावा भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं।

मनु भाकर ने क्वॉलिफिकेशन दौर में 580-27x का स्कोर बनाया। वहीं, रिदम सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया। रविवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे फाइनल खेला जाएगा। भारतीय फैंस को मनु भाकर से मेडल की उम्मीद है. दरअसल। इस फाइनल में 8 शूटर्स के बीच 3 गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा।

इन शूटरों को मिला फाइनल में स्थान

हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 582-22x प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर फिनिश किया, जबकि जबकि दक्षिण कोरिया की जिन ये ओह 582-20x प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर रही। वहीं, भारत की मनु भाकर 6 प्रयासों में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 का स्कोर बनाया। इसके अलावा वियेतनाम की विन्ह थू त्रिन, दक्षिण कोरिया की येजी किम, चीन जुए ली, तुर्किये की इलायदा सेवाल तरहान और चीन रेंक्सिन जियांग फाइनल्स के लिए क्वॉलीफाई करने में कामयाब रही।

You can share this post!

पेरिस ओलंपिक: शूटिंग में रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता पदक से चूके

पेरिस ओलंपिक: हॉकी में भारत का जीत से शुरुआत , न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराया

Leave Comments