Home / खेल

क्या विनेश फोगाट के लिए तैयार किया गया था साजिश का अखाड़ा, ओलंपिक से बाहर होने पर उठ रहे सवाल –हरीश फतेहचंदानी

खिलाड़ी से लेकर नेता तक सकते में, फैसले को लेकर लगा रहे साजिश का आरोप

इंदौर। बुधवार को ओलंपिक में भारत का एक मेडल पक्का था, वह था विनेश फोगाट का। अचानक सुबह जो खबर आई, उस पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, विनेश फोगट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलंपिक कमेटी ने कहा कि बुधवार सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया। जब से यह खबर आई है, तब से इस पर सवाल उठ रहे हैं। अधिकांश लोगों को शंका हुई है कि किसी साजिश के तहत यह फैसला हुआ है। शंका इसलिए भी है कि यह वही विनेश फोगाट है जिसने पहलवानों के लिए जंतरमंतर पर सरकार के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोला था।

 

क्या कर रहे थे न्यूट्रिशियन, फिजिशियन

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि सरकार ने विनेश फोगाट को उनके कोच, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट और फिजियो उपलब्ध कराए थे, ये सभी खेल गांव में उनके साथ थे। विनेश का वजन 2 दिन तक स्थिर था लेकिन रातों-रात बढ़ गया। इसका कारण न्यूट्रिशन एक्सपर्ट को बताना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि यहां विनेश की कोई गलती है। पूरे मैच में यहां जिम्मेदारी उसके कोच और सहयोगी स्टाफ की है। उनका वजन कैसे बढ़ा इसकी जांच होनी चाहिए।

 

अमेरिका के खिलाड़ी ने की आलोचना

छह बार के विश्व चैंपियन और लंदन 2012 के स्वर्ण पदक विजेता संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्डन बरोज़ ने विनेश की कठिन परीक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की आलोचना की है। उन्होंने विनेश और उनकी टीम द्वारा अपना वजन कम करने के लिए उठाए गए अत्यधिक और दर्दनाक कदमों का जिक्र किया और कहा कि खेल में छह से अधिक वजन वर्ग होने चाहिए। विनेश को लेकर जॉर्डन बरोज ने कई ट्वीट किए हैं।

हुड्‌डा सहित कई नेताओं ने बताई साजिश

 

हरियाणा में फोगाट को लेकर व्यापक प्रतिक्रिया हो रही है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है। विनेश बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं और उन्होंने दुनिया में अपना नाम कमाया है। इसकी जांच होनी चाहिए और मुझे लगता है कि कोई साजिश रची गई है।' हुड्डा की तरह रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा समेत तमाम नेताओं ने इसी तरह की प्रतिक्रिया दी है। हरियाणा में हर कोई इस मामले की जांच की मांग कर रहा है। अखिलेश यादव ने इस मामले की जाँच पड़ताल कर इसके पीछे की असली वजह का पता लगाने की मांग की है।

 

विजेंदर सिंह ने बड़ी साजिश बताया

2008 बीजिंग ओलंपिक के पदक विजेता विजेंदर सिंह ने इस स्थिति को भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश क़रार दिया है। विजेंदर ने उस फैसले की आलोचना की, जिसने फोगाट को संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रतिस्पर्धा करने से रोक दिया।  विजेंदर ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि अयोग्य ठहराना भारतीय पहलवानों को कमतर आंकने की एक व्यापक योजना का हिस्सा था। हम एक रात में पांच से छह किलोग्राम वजन कम कर सकते हैं, तो 100 ग्राम में क्या समस्या है? मुझे लगता है कि किसी को कुछ समस्या थी, और इसलिए अयोग्य ठहराने का कदम उठाया गया। उन्हें 100 ग्राम वजन कम करने का मौक़ा दिया जाना चाहिए था।

महावीर  फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर लगाया आरोप

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर उनके ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के पीछे साजिश की आशंका जाहिर कर दी है और बृजभूषण शरण सिंह का नाम ले डाला है। उन्होंने कहा कि क्या पता विनेश ने क्या क्या खाया था या बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से कोई षडयंत्र रचा गया। ये विनेश से मिलने के बाद ही पता चलेगा।

किसान नेता टिकैत कहा-राजनीति का शिकार हुआ मेडल

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह एक बेहद दुखद ख़बर है कि देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है। देश का एक मेडल आज राजनीति का शिकार हो गया यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता।

 

संसद में खेल मंत्री ने बताए प्रधानमंत्री के प्रयास

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में बुधवार को बयान दिया। उन्होंने लोकसभा को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट के प्रतियोगिता से बाहर किये जाने के मामले में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को जरूरी कार्रवाई के लिए कहा है। खेल मंत्री ने कहा कि आईओए की प्रमुख पीटी उषा पेरिस में ही हैं और प्रधानमंत्री ने उनसे खुद बात की है।

You can share this post!

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर;भारतीय ओलपिक संघ ने जताया खेद

श्रीलंका के खिलाफ 27 वर्षों में पहली बार वनडे सीरीज हारा भारत, स्पिन के सामने बेदम दिखी भारतीय बल्लेबाजी

Leave Comments