Home / खेल

ओलंपिक में भारत की क्वार्टरफाइनल में एंट्री, महिलाओं ने दमदार प्रदर्शन से जीता दिल

दीपिका कुमारी और भजन कौर टॉप-20 से बाहर

महिला तीरंदाजी टीम का अच्छा प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारत की महिला तीरंदाजी टीम ने पेरिस ओलंपिक के रैंकिंग राउंड में बढ़िया प्रदर्शन किया है। दीपिका कुमारी , अंकिता भगत और भजन कौर ने कुल मिलाकर भारत को 1,983 अंक दिलाए हैं। इसी के साथ भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही और उसने क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है। व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो भारत के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन अंकिता भगत ने किया, जिन्होंने 72 शॉट लगाते हुए कुल 666 पॉइंट हासिल किए हैं और वे 11वें स्थान पर रहीं। दूसरी ओर दीपिका कुमारी और भजन कौर टॉप-20 से भी बाहर रहीं।

भारतीय एथलीटों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो अंकिता 11वें, भजन कौर 22वें और दीपिका कुमारी 23वें स्थान पर रहीं। अंकिता ने दूसरे हाफ के आखिरी 2 सेट में शानदार वापसी की, जिनमें उन्होंने 120 में से 112 अंक हासिल किए। वहीं आखिरी क्षणों में विशेष रूप से 18 वर्षीय भजन कौर की ओर से काफी लचर प्रदर्शन देखने को मिला, जिन्होंने कुल 659 पॉइंट बटोरे। दीपिका उनसे एक अंक पीछे रहीं और उन्होंने रैंकिंग राउंड को 658 पॉइंट के साथ फिनिश किया।

भारत की क्वार्टरफाइनल में एंट्री

नियमों की बात करें तो टीम लिस्ट में टॉप-4 में रहने वाली टीमों को टीम स्पर्धा में सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिलेगी। चूंकि भारत 1983 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा, इसलिए उसने डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में एंट्री ले ली है। भारत का सामना अब क्वार्टरफाइनल में फ्रांस बनाम नीदरलैंड्स मैच के विजेता से होगा। वहीं टीम रैंकिंग में 5वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को पहले राउंड ऑफ 16 से गुजरना होगा।

 

You can share this post!

ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को मिलेगा क्रिकेट का पैसा, जय शाह ने की घोषणा

कप्तान बनते ही बदले सूर्यकुमार यादव के तेवर, मैच से पहले अपने बयान से मचाई सनसनी

Leave Comments