Home / खेल

भारत की महिला हॉकी टीम ने इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत कर ली है

भारत की महिला हॉकी टीम ने इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत कर ली है | टीम एफ़आईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गई है .

पेरिस ओलिंपिक के टिकट के नजदीक पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम 

भारत की महिला हॉकी टीम ने इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए  अपनी दावेदारी मज़बूत कर ली है | भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफ़आईएच हॉकी ओलंपिक  क्वालिफ़ायर्स के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है 

रांची में खेले गए  एफ़आईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स के पूल 'बी' के अंतिम मैच में भारत ने इटली को 5-1 से हरा दिया.

मैच में भारत पूरी तरह से इटली पर हावी रही | भारत की  ओर से उदिता ने दो गोल किए, तो दीपिका, सलीमा टेटे और नवनीत कौर ने एक-एक गोल किया.

उदिता का ये 100वां अंतराष्ट्रीय मैच था जिसमें वे   प्लेयर ऑफ द मैच चुनीं गईं .

भारतीय महिला हॉकी टीम

इस जीत के साथ भारत पूल 'बी' में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है . भारत ने तीन पूल मैचों में से दो में जीत दर्ज की और एक मैच हार गया.

भारत 2024 के ओलंपिक में खेलने से बस एक क़दम दूर है. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल जीत फ़ाइनल में पहुंचती है, तो उसे पेरिस का टिकट  मिल जाएगा.

 

You can share this post!

रिटायरमेंट की मीडिया रिपोर्ट्स को मैरी  कॉम ने किया खारिज

Leave Comments