भारत करेगा खो-खो के पहले वर्ल्ड कप की मेजबानी.
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि खो-खो के पहले वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा
- Published On :
18-Oct-2024
(Updated On : 18-Oct-2024 10:27 am )
भारत करेगा खो-खो के पहले वर्ल्ड कप की मेजबानी.
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने बताया कि खो-खो के पहले वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा.
उन्होंने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत इतनी बड़ी भागीदारी वाले खो-खो के पहले विश्व कप की मेजबानी करेगा.
अगले साल 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच राजधानी दिल्ली में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.

सुधांशु मित्तल ने बताया, इस प्रतियोगिता में सभी छह महाद्वीपों के 24 देश हिस्सा लेंगे.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रतियोगिता में पाकिस्तान, ईरान और अन्य देश भी शामिल होंगे, जिससे इस प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.
Previous article
भारत-कनाडा संबंधों को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी जिम्मेदारी अकेले प्रधानमंत्री ट्रूडो की है ;भारतीय विदेश मंत्रालय
Next article
हिंदी के विरोध में फिर उतरे तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, पीएम मोदी को पत्र लिखकर हिंदी समारोहों पर जताई आपत्ति
Leave Comments