कानपुर। भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को हरा दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है। विश्व में टीम इंडिया एकलौती ऐसी टीम बन गई है जो घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत चुकी है।
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है। पहले 3 दिन बारिश की वजह से कुल 35 ओवरों का ही खेल हो पाया था, लेकिन अगले 2 दिन में ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश को काबू में कर लिया। भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के लिए 95 रन की दरकार थी, लेकिन ऐसा हो न पाया।
उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल अगले साल खेला जाना है और अभी उससे पहले भारत को 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं। यदि भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट रद्द हो जाता तो टीम इंडिया की फाइनल में जगह खतरे में पड़ सकती थी। भारत अब भी टेबल में टॉप पर है और उसका पॉइंट्स प्रतिशत 74.24 हो गया है।
Leave Comments