पेरिस। पेरिस पैरालंपिक्स में बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने भारत को दूसरा गोल्ड दिला दिया है। नितेश कुमार ने मेंस सिंगल्स एसएल3 कैटेगरी में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बैथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। इस पैरालंपिक में भारत को नौ मेडल मिल चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि नितेश पहली बार पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे थे और उन्होंने पहली बार में ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। वो अब पैरालंपिक्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय एथलीट बन गए हैं। उनसे पूर्व टोक्यो पैरालंपिक्स में प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने मेंस सिंगल्स कम्पटीशन में गोल्ड जीता था।
भारत अब तक पेरिस पैरालंपिक्स में कुल 9 मेडल जीत चुका है। शूटिंग में अब तक 4 मेडल आ चुके हैं। अवनी लेखरा ने गोल्ड, वहीं मनीष नरवाल ने सिल्वर, मोना अगरवाल और रूबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। एथलेटिक्स में भी देश को 4 मेडल मिल चुके हैं। निषाद कुमार ने हाई जम्प में सिल्वर, योगेश कथुनिया ने डिसकस थ्रो में सिल्वर, वहीं प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
Leave Comments