Home / खेल

पेरिस पैरालंपिक में भारत को मिला चौथा मेडल, शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर पर कब्जा जमाया

भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखरा पहले ही जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल

पेरिस। पेरिस पैरालंपिक में भारत को चौथा मेडल मिल गया है। मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले शूटिंग में भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखरा गोल्ड मेडल और मोना अग्रवाल ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा प्रीति पाल को भी ब्रॉन्ज मेडल मिल चुका है।

उल्लेखनीय है कि टोक्यो पैरालंपिक में भी मनीष नरवाल ने शानदार प्रदर्शन पेश किया था। तब उन्होंने पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था। मनीष नरवाल ने कुल 234.9 प्वॉइंट्स बनाए। वहीं, साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 प्वॉइंट्स बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। चीन के यांग चाओ ने 214.3 प्वॉइंट्स बनाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। एसएच1 कैटेगरी में ऐसे शूटर्स होते हैं जिनकी बाहों के अलावा निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या हाथ अथवा पैर में विकार होता है। मनीष नरवाल सोनीपत के रहने वाले हैं. हालांकि, उनके पिता काफी साल पहले फरीदाबाद में बस गए। मनीष नरवाल ने जकार्ता में हुए एशियन गेम्स 2018 में 1 गोल्ड मेडल के अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने यह कारनामा 10 मीटर और 50 मीटर इवेंट में किया था। इसके अलावा वह वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।

You can share this post!

आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन बने जय शाह, इस पद तक पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बने

पेरिस पैरालंपिक्स में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, नितेश कुमार ने बैडमिंटन में ब्रिटेन के खिलाड़ी को हराया, भारत को अब तक नौ मेडल

Leave Comments