किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई; साक्षी के आरोप पर बबीता का जवाब
बीजेपी नेता और महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बिना नाम लिए साक्षी मलिक के आरोप पर जवाब दिया है
- Published On :
24-Oct-2024
(Updated On : 24-Oct-2024 11:16 am )
किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई; साक्षी के आरोप पर बबीता का जवाब
बीजेपी नेता और महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बिना नाम लिए साक्षी मलिक के आरोप पर जवाब दिया है. बबीता फोगाट ने ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक पर अपनी किताब के लिए पब्लिसिटी स्टंट अपनाने का आरोप लगाया है.

बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी. किसी को विधानसभा मिला, किसी को मिला पद. दीदी तुमको कुछ न मिला, हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द. किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गईं

पूर्व महिला पहलवान साक्षी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता और महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ साजिश रची थी और वह कुश्ती फेडरेशन की चेयरपर्सन बनना चाहती थीं .साक्षी मलिक ने दावा किया था कि बबिता खुद को पहलवानों को शुभचिंतक बताती थीं. लेकिन इसमें उनका स्वार्थ था. गौरतलब है कि बृजभूषण शरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले तीन बड़े चेहरों में साक्षी भी शामिल थीं. अब उन्होंने अपनी किताब विटनेस के जरिए अपने करियर के संघर्ष के बारे में बहुत कुछ लिखा है.
Previous article
ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स से हटाए क्रिकेट, हॉकी और कुश्ती सहित कई खेल
Next article
टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची मनिका बत्रा
Leave Comments