Home / खेल

इंग्लैंड ने घर में दी भारत को मात ,२८ रन  से जीता पहला टेस्ट 

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को २८ रन से शिकस्त दी |

इंग्लैंड ने घर में दी भारत को मात ,२८ रन  से जीता पहला टेस्ट ,पोप और हार्टली बने जीत के शिल्पकार

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को २८ रन से शिकस्त दी |  इंग्लैंड के २३१ रन के  जवाब में भारतीय टीम २०२ रन पर सिमट गई | मैच में रोहित शर्मा ३९ ,अश्विन २८ और भारत २८ रन के अलावा कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका शुभमन गिल डक पर आउट हुए तो राहुल २२ रन बनाकर पवेलियन लौटे 

IND vs ENG 1st Test Day 4 Scores: स्पिन के जाल में फंसी भारतीय टीम...  हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने इस तरह पलट दी हारी बाजी - india vs england  1st test

पोप और हार्टली बने जीत के शिल्पकार

इंग्लैंड ने भारत को हराया, इंग्लैंड की 28 रन से जीत - भारत vs इंग्लैंड, भारत  बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट मैच का सार, मैच रिपोर्ट | ESPNcricinfo.com

 

इंग्लैंड की जीत का सेहरा  दो खिलाड़ियों ओली  पोप और टॉम हार्टली  के सिर बंधा, इसमें ओली  पोप  की १९६ रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को २३१ रन का लक्ष्य दिया वही हार्टली ने भारतीय पारी को ध्वस्त करने में भूमिका निभाई |  टॉम हार्टली का ये पहला टेस्ट मैच था. टॉम ने भारत की दूसरी पारी में सिर्फ़ 62 रन देकर सात विकेट झटके और भारतीय पारी को २०२ रन पर समेट कर इंग्लैंड की झोली में जीत डाल  दी | 

पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में इंग्लैंड १-० से आगे हो गया है | 

 

You can share this post!

रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास,ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी  

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद के बदले बदले सुर , राहुल  की न्याय यात्रा पर कसा तंज

Leave Comments