इंग्लैंड ने घर में दी भारत को मात ,२८ रन से जीता पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को २८ रन से शिकस्त दी |
- Published On :
29-Jan-2024
(Updated On : 29-Jan-2024 11:50 am )
इंग्लैंड ने घर में दी भारत को मात ,२८ रन से जीता पहला टेस्ट ,पोप और हार्टली बने जीत के शिल्पकार

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को २८ रन से शिकस्त दी | इंग्लैंड के २३१ रन के जवाब में भारतीय टीम २०२ रन पर सिमट गई | मैच में रोहित शर्मा ३९ ,अश्विन २८ और भारत २८ रन के अलावा कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका शुभमन गिल डक पर आउट हुए तो राहुल २२ रन बनाकर पवेलियन लौटे

पोप और हार्टली बने जीत के शिल्पकार

इंग्लैंड की जीत का सेहरा दो खिलाड़ियों ओली पोप और टॉम हार्टली के सिर बंधा, इसमें ओली पोप की १९६ रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को २३१ रन का लक्ष्य दिया वही हार्टली ने भारतीय पारी को ध्वस्त करने में भूमिका निभाई | टॉम हार्टली का ये पहला टेस्ट मैच था. टॉम ने भारत की दूसरी पारी में सिर्फ़ 62 रन देकर सात विकेट झटके और भारतीय पारी को २०२ रन पर समेट कर इंग्लैंड की झोली में जीत डाल दी |
पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में इंग्लैंड १-० से आगे हो गया है |
Previous article
रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास,ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
Next article
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद के बदले बदले सुर , राहुल की न्याय यात्रा पर कसा तंज
Leave Comments